Psychology Facts In Hindi || मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य
Psychology Facts In Hindi:-वैज्ञानिको द्वारा किए अध्ययनों से मानव मस्तिष्क के बारे में कुछ ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्यों का पता चला है जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जो मानव स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताते हैं और दुनिया को देखने के आपके नजरिए को पूरी तरह से बदल देंगे। Psychology से हम लोगो को ज्यादा अच्छे से समझने में मदद करता है। आज हर कोई यह जानना चाहता है कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है? क्योकि हर किसी का दिमाग अलग तरीके से काम करता है। फिर भी कुछ ऐसी बाते हैं जो ज्यादातर लोग में एक जैसी ही होती हैं। इंसान के दिमाग और व्यवहार (Human behavior ) को सही तरीके से समझने के लिये किये जाने वाले अध्ययन को मनोविज्ञान Psychology कहा जाता है। तो दोस्तो आज के इस Psychology Facts In Hindi आर्टिकल में हम आपको मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे कुुछ दिमाग हिला देने वाले तथ्य के बारे में बताने वाले है। जिनको जानकर आप दंंग रह जाएंगे तो चलिए जानते है मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में
Psychology Facts In Hindi
love psychology facts in hindi
एक औसत व्यक्ति को किसी चीज को दैनिक आदत बनाने में लगभग 66 दिन लगते हैं।
एक औसत व्यक्ति का दिमाग 30% बार भटकता है।
90 % लोगों का दिमाग यह सोचता है कि समय कुछ पल के लिए पीछे चला जाए !
जो लोग ज्यादा हंसी-मजाक करते हैं! वे ज्यादा उदास और तनाव में रहते हैं !
हम इंसानों का दिमाग आधे से अधिक समय केवल यादों को दोहराता रहता है !
90 % लोग संदेश में अधिकतर उन्ही चीजो को लिखते हैं जिन्हें वह खुद कह नहीं सकते !
अगर कोई बहुत अधिक सोता है तो इसका मतलब यह है कि वह अंदर ही अंदर किसी चीज के लिए घुट रहा है !
जब कोई व्यक्ति अपने प्रिय व्यक्ति को देखता है तो उसकी आंख की पुतली 45% तक बढ़ जाती है।
अगर कोई भी व्यक्ति अपने नाखून को अधिक चबाता है तो इसका मतलब यह है कि वह परेशान है !
साइकोलॉजी के अनुसार ज्यादातर लोग सच्ची घटनाओं से ज्यादा अपवाहों पर विश्वास करते है।
जो लोग ज्यादा हंसते है वो लोग ज्यादा दर्द को सहने की क्षमता रखते है।
किसी Joke पर हंसने के लिए हमारे दिमाग को पांच अलग-अलग हिस्सों में काम करना पड़ता है।
18 से 33 साल की उम्र के व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव में रहता है इस उम्र के बाद धीरे-धीरे तनाव कम होता जाता है !
साइकोलॉजी के अनुसार जो लोग देर रात तक जागते है उनका दिमाग तेज होता है।
जब कोई व्यक्ति सच बोलता है, तो उसके हाथ ज्यादा हिलते है । वही अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो वह अपने शरीर में कम गतिविधि करता है !
जो लोग बहुत गुस्सा करते है उन लोगों को सबसे ज्यादा प्यार और अपनेपन की जरूरत होती है।
जिन लोगों को छोटी छोटी बातों पर रोना आता है उन लोगों का स्वभाव नम्र होता है।
मनोविज्ञान के अनुसार सभी भावनात्मक दर्द लगभग 12 मिनट तक रहते हैं उससे ज्यादा देर तक दर्द को हम स्वयं ही सोच सोचकर बढ़ाते हैं !
अपने मन पसंद संगीत को सुनने से तनाव और डिप्रेशन में राहत मिलती है।
जो लोग मूर्खतापूर्ण सवालों या स्थितियों पर तेजी से प्रतिक्रिया करते हैं वैसे लोग स्वभाव से अधिक बुद्धिमान होते हैं !
हमारा दिमाग जितना दिन में चलता है उससे तेज़ वो रात में वो भी सोते समय चलता है। इसके आलावा अकेला शरीर में सबसे ज्यादा ऊर्जा की खपत करता है।
मनोविज्ञान कहता है कि जो लोग खुद से बात करते हैं वे स्वभाव से काफी बुद्धिमान और प्रभावशाली होते हैं !
तेज बुद्धि और उच्च बुद्धि स्तर वाले लोगों की रात में देर से सोने की संभावना अधिक होती हैं !
मानव व्यवहार पर एक रिसर्च से पता चला है कि आलस्य किशोरावस्था का एक सामान्य हिस्सा है. आलस बालक के बुरे व्यवहार को नहीं दर्शाता है।
मनोविज्ञान थ्योरी के अनुसार कहा गया है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इसलिए ज्यादा खुश नहीं हो पाते क्योंकि वह डरते हैं कि अगले पल उनके साथ कुछ बहुत बुरा हो ना जाए.
अगर आप ज्यादातर नकारात्मक बातें सोचते है, तो आपका आपका शरीर बीमार जैसा हो जाएगा।
अगर आप ज्यादा सोचते रहते है तो Over Thinking आपको नकारात्मक बना सकती है।
जो लोग बहुत ज्यादा कसमें खाते है वो लोग बहुत ज्यादा ईमानदार और वफादार होते है।
अगर आप आत्मविश्वास के साथ बोलते है तो आप अपनी ओर ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकते है।
मनोविज्ञान के अनुसार हमारी आंखों को मोबाइल स्क्रीन की तुलना में किताबो को पढ़ना आसान होता है !
कोई भी इंसान एक समय में केवल 3 से 4 चीजे ही याद रख सकता है।
साइकोलॉजी के अनुसार जब आप किसी अपने प्रिय को याद करने लगते है तो आपका मन अचानक से उदास होने लगता है।
60% लोग अपने Life की Negative चीज़ों से दूर भागने के लिए Music सुनते हैं।
ऐसे लोग जो झूठ बोलने में एक्सपर्ट होते है वो लोग दूसरे का झूठ पकड़ने में भी एक्सपर्ट होते है।
कोई भी व्यक्ति दिन की बजाय रात को आसानी से रो सकता हैं !
अगर आप किसी के बारे हर समय सोच रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उसे बहुत अधिक मिस कर रहे हैं !
मई महीने में जन्म लेने वाले बच्चों का वजन अन्य महीनो में जन्म लेने वाले बच्चों के वजन से ज्यादा होता है।
वह लोग जो दूसरे लोगों की बुराई और आलोचना करते है उनके अंदर आत्म विश्वास की कमी रहती है।
जो लोग दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं बाद में ऐसे लोग अक्सर खुद को अकेले मानते हैं !
साइकोलॉजी के अनुसार लोग मुफ्त में मिली हुई चीजों को लोग कद्र नहीं करते हैं इसलिए किसी का कोई काम करने से पहले कीमत जरूर वसूलें !
psychology facts about human
behaviour In Hindi
मनोविज्ञान के अनुसार लोग आपके बारे में कुछ अच्छा सुनने पर कम यकीन करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं !
पुरुष को किसी के बात से तकलीफ पहुंचा हो तो वो उसे भूल जाता हैं पर माफ नहीं करता लेकिन अगर किसी महिला को किसी के बात से तकलीफ पहुंची हो तो वो उसे माफ तो कर देती है पर भूलती नहीं !
एक इंसान के लिए सबसे मुश्किल काम में से एक है खुद को यह समझाना कि अब उसे किसी की परवाह नहीं है।
मनोविज्ञान के अनुसार जो लोग बुद्धिमान होते हैं वह दूसरों के मुकाबले खुद को काम आंकते हैं इसलिए लोग उन्हें बुद्धिमान मानते हैं !
जब कोई व्यक्ति पुराने समय को याद करता हैं तो उसे सबसे अधिक यह याद आता है कि उसने ऐसा पहले कब किया था !
विपरीत आप जितना अधिक अपने लक्ष्य को गुप्त रखते हैं आपके सफल होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है !
जब कोई भी व्यक्ति हमसे यह कहता है कि मुझे आपसे बात करनी है तो हमें हाल ही में किए गए अपने सारे बुरे काम एक पल में याद आने लगते हैं !
पुरुषों को उन महिलाओं से बात करने में बहुत कठिनाई होती है जो शारीरिक रूप से अधिक आकर्षक होती हैं।
मनोविज्ञान के अनुसार ड्राइविंग करते समय पुरुष आसानी से विश्लेषणात्मक प्रक्रियाएं कर सकते हैं और सुरक्षित रूप से तेजी से ड्राइव भी कर सकते हैं।
हमारा मन दुनिया में किसी व्यक्ति पर एक बार पूर्ण विश्वास करता है लेकिन एक बार विश्वास टूट जाने पर वह दोबारा विश्वास नहीं कर पाता.
अक्सर किसी भी कपल का सम्बन्ध तभी टूटता है जब उन दोनों में से किसी एक ने भी किसी और व्यक्ति से सलाह ली हो.
खुद पर खर्च करने की जगह हम जितना अधिक दूसरों पर खर्च करते हैं हम उतना ही अधिक खुश रहते हैं !
Facts in Hindi about psychology
यदि आप किसी को अपने लक्ष्य बता देते हैं तो आपके सफल होने की संभावना कम हो जाती है।
अधिकतर लोगों को अपना सबसे पसंदीदा इसलिए पसंद होता है क्योंकि वह उसके जीवन के किसी असल घटना के साथ जुड़ा होता है !
आप अपनी भावनाओं को जितना अधिक छिपाओगे दूसरे व्यक्ति के लिए आपको समझना उतना ही मुश्किल होता जाएगा और ऐसे में दूसरे व्यक्ति के साथ आपका संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा !
जो लोग अधिक हंसते है उनमें मानसिक दर्द सहने की शक्ति साधारण व्यक्ति के मुकाबले कई गुना अधिक होता है !
मनोविज्ञान कहता है कि यदि आप किसी व्यक्ति के साथ अधिक समय बिताते हैं तो आप उसकी आदतें अपनाने लगते हैं इसलिए सोच समझकर दोस्त बनाएं !
मनोविज्ञान के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने साथ अधिक तकिए लेकर सोता है तो इसका मतलब यह है कि वो खुद काफी अकेला महसूस करता है !
अगर कोई व्यक्ति कम बोलता है लेकिन तेजी से बोलता है तो इसका मतलब यह है कि वो गोपनीय प्रकार का व्यक्ति है !
वैसे Couple जो शादी के बाद कम से कम 30 मिनट तक हंसी मजाक करते हैं उनका रिलेशनशिप बहुत मजबूत होता है !
मनोविज्ञान कहता है जो व्यक्ति अपनी प्रेमिका या प्रेमी का हाथ पकड़कर चलता है उन्हें थकान या टेंशन महसूस नहीं होता है !
यदि कोई व्यक्ति आपकी छोटी से छोटी बातों पर भी गुस्सा हो जाता है तो इसका मतलब यह है कि उसे आपके साथ और प्यार की जरूरत है !
अगर कोई छोटी – छोटी बातों पर भी रो देता है तो इसका मतलब है कि वो एक नरम दिल का इंसान है !
अगर आप किसी की कही गई बुरी बातो को सुनकर उदास हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप दिल से सोचते हैं !
अगर कोई व्यक्ति गलत या असामान्य तरीके से खाना खाता है तो इसका मतलब यह है कि वो व्यक्ति बहुत अधिक तनाव में है !
सोने से पहले जिस आखिरी व्यक्ति का ख्याल आपके मन में आता है, वो आपकी ख़ुशी या दुःख का कारण होता है।
मनोविज्ञान कहता है कि गानों का मनुष्य के दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति जिस प्रकार के गाने सुनता है उसी तरह से वह इस दुनिया को देखने लगता हैं !
मनोविज्ञान कहता है कि जो व्यक्ति खुद को दर्पण में ज्यादा समय तक देखते हैं वैसे व्यक्ति अपने चेहरे के प्रति काफी चिंता ग्रस्त होते हैं !
जो लोग जल्दी शरमा जाते हैं वैसे लोग अधिक दयालु और विश्वसनीय होते हैं !
जो लोग अंधेरे मे सोते हैं वे लोग काफी आत्मविश्वासी होते हैं और इन्हें अपने काम से बहुत प्रेम होता है । इन्हे किसी भी काम में देरी बिल्कल पसंद नहीं होती !
जो व्यक्ति लोगों को हंसाना जानते हैं वे किसी को भी अपनी तरफ जल्दी आकषिर्त कर लेते हैं और लोगों का उनकी तरफ ध्यान खींचा चला आता है !
किसी के कुछ ना बोलने पर भी ऐसा महसूस होना कि आपको किसी ने आवाज लगाई है यह एक स्वस्थ दिमाग की निशानी है !
ऐसे लोग जो दिन में केवल 10 मिनट भी अपना मनपसंद संगीत सुनते हैं वह लोग दिमागी तौर पर काफी खुश रहते हैं !
मनोविज्ञान के अनुसार हमें सबसे ज्यादा लंबे और गहरे सपने सुबह के वक्त आते हैं और यह सपने 20 % तक हमें याद भी रह जाते हैं !
मनोविज्ञान के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आपसे कुछ छुपा रहा है तो वह जिस चीज को छुपा रहा है उसी के बारे में बात करना शुरू कर दें यह सुनकर वह हड़बड़ा उठेगा और ऐसे में या तो वह आपको सच बोल देगा या एकदम शांत रहेगा !
love psychology facts in hindi, behavior psychology facts in hindi, psychology facts in hindi about girl, human psychology facts in hindi, psychology facts in hindi about love, psychology facts about human behaviour In Hindi,
Psychology Facts In Hindi मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य ~ आपको कैसे लगे कोमेट Comments करके अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं कृपया सेयर करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें.
🙏
Thank you
Comments
Post a Comment