Relationship Quotes in Hindi
Relationship quotes:- दोस्तों, कोई भी रिश्ता प्रेम तथा विश्वास पर आधारित होता है,और हमारे जीवन में रिश्ते नाजुक और बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। किसी भी इंसान के लिए जीवन में अकेला रहना नामुमकिन हैं। इसलिए हमें कुछ रिश्ते हमारे जन्म से पहले ही मिल गए और कुछ बादमें, लेकिन इस रिश्तों को निभाना ये हमारे हाथ में है। हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। हर रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरूरी है, तभी वो रिश्ता लंबे समय तक टीक पायेगा रिश्ते को बेहतरीन बनाए रखने के लिए उसकी नींव मजबूत होनी चाहिए ऐसे में किसी एक का विश्वास भी डगमगा जाए तो पूरी नींव हिल सकती है। तो कई बार आपसी मतभेद की वजह से रिश्तों के टूटने तक की नौबत आ जाती है, इसलिए इनकी अहमियत को समझना चाहिए। रिश्तों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।
आज की हमारी पोस्ट में हम आपको रिश्तों का महत्व के उपर बेहतरीन सुविचार लेकर आए है। Relationship Quotes in Hindi जो रिश्ते में विश्वास को और मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आपके महत्वपूर्ण लोगों के साथ रिश्तो को मजबूत और बेहतरीन बनाए रखने के सुविचार Best Relationship Quotes भी मिलेंगे जो रिश्तों के महत्व को बताएगें।
Relationship Quotes in Hindi
Relationship Quotes in Hindi
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो।
जहाँ सफ़ाई देनी पड़ जाये हर बार वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते।
अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से, बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
रिश्ते नाते वो होते हैं जिसमें शब्द कम लेकिन समझ ज्यादा हो, जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो, जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो।
अगर दो व्यक्ति के कभी लड़ाई न हो, तो समझ लेना की, रिश्ता मन से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा हैं।
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं, रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं, भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं, क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं।
रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो, रिश्ता वो है, जिसमे एक रूठने मे Expert हो, तो दूसरा मनाने मे Perfect हो।
अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य की बात हैं लेकिन उन्हें संभाल कर रखना वो हमारे हुनर की बात हैं।
एक मिनट लगता है, रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,और सारी उम्र बीत जाती हैं।
अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए, जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे।
प्रत्येक दोस्त हमारे भीतर एक दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है, जबतक दोस्त नही आते तबतक उस दुनिया का जन्म ही नही होता और उनके आने से ही एक नयी दुनिया जन्म लेती है।
एक सच्चा दोस्त वह होता है जो पूरी दुनिया के चले जाने जे बाद भी आपके साथ होता है।
वो व्यक्तित्व की मीटिंग दो केमिकल पदार्थ के सम्बन्ध की तरह होती है, यदि उनमे कोई अभिक्रिया होगी तो दोनों रूपांतरित होंगे।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है, जहा एक हलकी सी मुस्कुराहट
और छोटी सी माफी से, जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।
काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है काँच गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से।
जब कभी भी आप रिश्तो में किसी का विरोध करते हो तो एक ही ऐसी बात है जो आपके रिश्ते को टूटने से बचाती है। और वह है आपका रवैया।
जब आप लोगो के परफेक्ट होने की आशा छोड़ देते हो तब आप उन्हें उनके वास्तविक रूप में ही पसंद करने लगते हो।
कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार स्वयं को पूछ ले की आज तक इस रिश्ते क्यों निभा रहे थे ?
कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान हैं जैसे मिट्टी पर मिट्टी लिखना पर उसे निभाना उतनाही मुश्किल है जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।
यदि आप प्यार करने लायक बनना चाहते हो तो प्यार करो और प्यारे बनो।
हो सकता है की लोग आपके द्वारा कहे गये शब्द भूल जाये लेकिन वे ये बात कभी नही भूलते की आपने उनको कैसा महसूस करवाया।
नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो, नाता वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो, नाता तो वो है जिसमें, कितनी भी दूरियां में हमेशा उनकी याद हो।
प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ते कभी नहीं बनते।
लोग इसलिये अकेले हो जाते है क्योकि वे बांध (पुल) बनाने की बजाये दीवारे बनाते है।
सच्चे नाते की खूबसूरती एक दुसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है क्योकि बिना कमी का कोई व्यक्ति तलाश करोगे तो अकेले रह जाओंगे।
रिश्ते अगर मजबूर हो तो, वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता, इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए, मजबूर नहीं।
जिन्होंने हमें खुशिया दी हमें उनका शुक्रियादा करना चाहिये, क्योकि वे उन मालियों की तरह होते है जो अपने अस्तित्व भर से बाग़ को हरा-भरा कर देते है।
कभी भी दूसरो के आदर्श रूप को प्रस्तुत न करे। वे कभी आपकी आशाओ पर खरे नही उतरेंगे। अपने रिश्तो को ज्यादा परखने की कोशिश न करे और रिश्तो में खेल खेलना बंद करे। क्योकि एक बढ़ते रिश्ते को खरेपन से ही पाला जा सकता है।
जो रिश्ता हमको रूला दें, उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं, जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें, उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं।
यदि हम ढूंढे तो जिंदगी में एक बहोत बुरा सच है, की वही लोग आपको चोट पहुचाते है जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते है।
जीवन में रिश्ता होना जरुरी है लेकिन उस रिश्ते में जीवन होना जरुरी है।
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं, जो हमें मुफ्त मिलती हैं, मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है, जब ये कहीं खो जाती हैं।
प्यार तब होता है जब कोई आपसे मिलता है और आपको आपके बारे में कुछ नया बताता है।
जैसे नाविक खुले समंदर के बारे में जानता है वैसे ही एक महिला उसे प्यार करने वाले इंसान के बारे में भी जानती है।
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ।
किसी को कुछ बताना मानवी जीवन की मुलभुत जरुरत है।
क्षमा करने से निश्चित ही आपका भूतकाल तो नही बदलेंग लेकिन भविष्य जरुर बदल सकता है।
कुछ लोग पिघल कर मोम की तरह रिश्ते निभाते है, और कुछ लोग आग बनकर उन्हें जलाते ही जाते है।
दोस्ती का जन्म उस पल होता है जब एक इंसान दुसरे से कहता है, ‘क्या! तुम भी? मुझे लगा मै अकेला ही हु।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं।
प्यार की शुरुवात तब होती है जब वे दोनों पूर्णता से एक-दूजे से प्यार करते है। नही तो आप अपनी परछाई से ही प्यार कर बैठोगे।
दूसरो में रूचि लेकर आप दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो और दूसरो को खुद में रूचि दिलवाकर आप दो साल में भी बहोत कम दोस्त बना सकोंगे।
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।
Husband Wife Relationship Quotes In Hindi
एक अच्छा जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को कम कर देता है।
ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ
मिल गया,अब तू मिल गया तो मानो
हमे सारा जहान मिल गया।
तुम्हे मानाने का एक अलग ही मजा है,
तुम्हारा रूठना भी तो एक सजा है।
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है, फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।
एक अजीब सी दुनिया मे सहारा लेकर
मैं फिर तुम्हें चाहूंगा जन्म दोबारा लेकर
आप सामने हो और हम हद में रहे मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ
नहीं होता।
यदि आप में मेरे साथ है तो में आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकता हु।
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये, अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये।
दोस्ती हो कृष्ण-सुदामा जैसा और पति
पत्नी का रिश्ता हो राम और सीता जैसा।
हर एक विवाह में पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का समावेश होना चाहिए।
मेरी जान हो तुम, मेरा सारा जहान हो तुम।
कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है।
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
मैं और तुम को छोड़कर हम पर चलने वाले पति-पत्नी तनावमुक्त रहते हैं।
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये, अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये।
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी।
प्यार जताने में माना की थोड़ा कच्चा हूँ मैं, पर तेरी कसम दिल से सच्चा हूँ।
पति या पत्नी जो असल में चाहते है, वह है थोड़ी हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना
पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी
और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक
दुजे के लिये समझदारी और अहमियत
बढ़ जाती हैं।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम ।
बड़ी मुश्किल से हो पाता है तेरी यादों का कारोबार, फायदा कम है, लेकिन गुजारा कर ही लेता हूं।
ये वादा है हमारा कभी ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना,
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना.
अपने पति या पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के पति या पत्नी से न करें।
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ, एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ ।
लम्बी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं
मुझे तो आपका अच्छा जी कहना भी
कमाल लगता है।
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे, आपके 'बुढ़ापे' मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है, रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है।
इतनी जल्दी ना कर मनाने की,
रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं।
शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता बल्कि हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं, रिश्ता निभाने के लिए।
लड़ते-झगड़ते, नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते, जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते।
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये, अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइये।
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने
की वजह होटों की मुस्कान हो आप।
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
तुमने जो आजतक मेरा साथ दिया है यही साथ में आने वाले साथ ''जन्मो'' तक चाहता हु।
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए तो जान तुम हमारे हो।
है हिम्मत तो निभाओ एक दिन पत्नी का किरदार, बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का दीदार।
हर किसी की ज़िंदगी में कोई एक इंसान
बहुत खास होता है, और मेरे खास तुम हो।
पति और पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार होना चाहिए।
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से।
तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ, झे सोचते_सोचते मैं सो जाता हूँ।
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं
चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब
तक जिन्दगी चाहिए।
जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती।
Painful Relationship quotes in hindi
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें, कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।
तेरी तसवीर को सीने से लगा रखा है,
हमने दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है..
क्या अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का...!! कि मुझे भूल जाओ तो मानूं कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है।
करीब आओगे तो शायद हमें समझ भी लोगे ये दूरियां तो केवल फासले बढाती है
हमने भी खेला था इश्क का जुआ…हम बन गए गुलाम… और वो बेगम किसी और की
कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते हम, रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम
दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगा खफा हूं मैं बेवफा नहीं..
क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे।
आंखों को आप नज़र-अंदाज़ करो,
बाक़ी सब ख़ैरियत है यहां !
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो
खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ा
बाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
फ़िर दिल से जाती क्यू नहीं
जिसके बदले में तुम मिल जाओ
ऐसी नेक दुआ की तलाश में हूँ मैं
कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों……वो लोग ही बिछड़ गए! जो जिंदगी हुआ करते थे…..
तुम्हें ही सोचेंगी और तुम्हारा ही ख्याल करेंगी ये ख़ामोशियाँ मेरी देख लेना एक दिन कमाल करेंगी
तुम्हें ही सोचेंगी और तुम्हारा ही ख्याल करेंगी ये ख़ामोशियाँ मेरी देख लेना एक दिन कमाल करेंगी
जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
उनके जख्म काफी गहरे होते हैं..
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर, ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें भीगती रहीं
लफ़्ज़ों में जो बयां हो जाये
इतना सा मेरा प्यार नहीं है
तौबा कर ली हमने अब ना होगी हमसे वफा… तरसे तू मेरे इश्क को ता उम्र यही है तेरी सजा….
तलब सी हो गयी हैं की लगता हैं अब मुझे, तुमने कुछ इस कदर मुझे अपना बनाया हैं।
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज़ नये बहाने से वो हो गया है वाकिफ़ मेरे हर ठिकाने से
खो गया था तेरे ख्यालों तूझे भुलाने में एक ज़माना लगा मुझे_!!
फासले कभी ऐसे भी होंगे पता ना था…
हाथो में थे हाथ, फिर भी साथ ना था
Relationship Quotes in Hindi ~ आपको कैसे लगे कोमेट Comments करके अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं कृपया सेयर करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें.
धन्यवाद
Comments
Post a Comment