Heart Attack Symptoms In Hindi
Heart Attack Symptoms In Hindi
हार्ट अटैक अचानक आता है लेकिन हमारा शरीर काफी पहले से इसके संकेत देने लगता है। भले ही कोई व्यक्ति पतला हो या मोटा और डैली एक्सरसाइज कर रहा हो या नहीं, फिर भी कुछ खराब आदतें दिल के दौरे का खतरा पैदा कर सकती हैं।
हार्ट अटैक को समझने से पहले हमें यह समझना जरूरी है कि हार्ट का क्या काम है! हमारा हृदय जो 24 घंटे में एक लाख बार धड़कता है और पूरे दिन में लगभग 7570 लीटर रक्त को पंप करता है। हमारा पूरा शरीर हार्ट की वजह से ही चलता है। हृदय का मुख्य कार्य पूरे शरीर में रक्त को पहुचाने का काम करता है। रक्त की मदद से शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति (Supply) होती है और कॉर्बन डाइऑक्साइड व अन्य खराब पदार्थों को शरीर के बाहर निकालने का काम करता है।
What is heart attack : हार्ट अटैक को मेडिकल की भाषा में मायोकार्डियल इनफार्क्शन (Myocardial infarction) कहा जाता है। 'मायो' शब्द का अर्थ है मांसपेशी जबकि ‘कार्डियल’ को हृदय को कहा जाता है और 'इनफार्क्शन' धमनी में रक्त पुरी तरह से नही मिल पाता है जिस कारण से टिश्यू के नष्ट होने को संदर्भित करता है। टिश्यू के नष्ट होने से हृदय की मांसपेशियों को लंबे समय तक नुकसान पहुंच सकता है। हृदय की मांसपेशियों को रक्त की सप्लाई करने वाली धमनी पूरी तरह से ब्लॉकेज होने के कारण खून की सप्लाई बंद हो जाती है। इससे हृदय की मांसपेशियों की कोशिकाएं मर जाती हैं। धमनी में ब्लॉकेज अक्सर हाई कोलेस्ट्रॉल के जमा होने के कारण होता है।
हार्ट अटैक की शुरुआत अक्सर कई लक्षणों के साथ और कुछ लोगों को कॉमन लक्षण नजर आते हैं जबकि कुछ लोगों को अलग-अलग लक्षण भी महसूस होते हैं। हार्ट अटैक के लक्षण को अगर जल्दी समझ लिया जाए तो मरीज की जान भी बचाई जा सकती है।आइए हार्ट अटैक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हार्ट अटैक लक्षण
अचानक दिल की धड़कन का तेज हो जाना
सीने में दर्द या बेचैनी होना
सांस लेने में परेशानी होना
पसीना आना
जकड़न
बेहोशी या चक्कर आना
नींद कम हो जाना
कंधों में दर्द
थकान
ज्यादातर हार्ट अटैक में छाती के बाईं ओर दर्द साथ सांस लेने में दिक्कत की समस्या होती है, लेकिन सीने में दर्द से पहले भी सांस लेने में समस्या हो सकती है। बेचैनी महसूस होती है, कमजोरी महसूस करना, बेहोशी सी छाना. यही नहीं ठंड में भी पसीना आ सकता है । जबड़े, कंधों, गर्दन और पीठ में दर्द महसूस होता है।
Comments
Post a Comment