Happy Raksha Bandhan 2023: Rakhi Shubhkamnaye Wishes with Image In Hindi
Happy Raksha Bandhan 2023: Rakhi Shubhkamnaye Wishes with Image In Hindi
Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन त्योहार का अर्थ है, कि रक्षा का बंधन, यानी एक ऐसा त्योहार जिसमें भाई बहन की रक्षा का वचन लेते है और बहने माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधकर भाई के लिए लंबी उम्र और जीवन के हर सफर में सफल होने की प्राथना करती है। हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे बड़ा पर्व होता है। ऐसे में रक्षाबंधन मनाने के लिए भाई-बहन बहुत उत्साही होते हैं।
इस त्यौहार मे भाई-बहन, रिश्तेदारों, परिवार और दोस्तों को रक्षाबंधन की बधाई देते हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन के मौके पर खास शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो यहां आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2023 पर Quotes, Status, Happy Raksha Bandhan With Image share कर रहे है। जो Facebook, Whatsapp, और Instagram पर सेयर कर सकते है।
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
है ये कच्चे धागों का बंधन टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा है ये बंधन एक विश्वास का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में।
भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान। इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता...
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी । रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार. बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, कुमकुम मैं डूबी ऊंगली से मेरा माथा सजाना, मुझे मिठाई खिलाना प्यार से और दिल से दुआ दे जाना बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है। सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
दिल से दिल की तरह होती है। बहन को भी की परवाह होती है पैसों को जोड़ दिया राखी से लोगो ने सच तो ये है मगर बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती है।
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है... हर परेशानी में उसके साथ होता है... लडना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है...
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार...
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है....!!!
सब से अलग है भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
भाई वो भाई वो होता है, जो अपनी बहन का, एक बाप की तरह जिम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है
राखी का त्योहार आया खुशियों की बहार लाया आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हरदम रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं..
चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो, सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो, कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे, जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन जिसको विदा करते समय भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये काश कि हर बहन को ऐसे भाई मिले
हर भाई को ऐसी बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे...
सदा रौशन रहे तेरी राहें खुशियों से....... चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना, कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
बांधा है दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है। दिल से आपको अपना भैया माना है।
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है, परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है, रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है, भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है...
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी...
जितना मुझसे लड़ती है, उतना ही प्यार जताती है, रूठ जाऊं मैं जो कभी, मुझको वो मनाती है, घर को सुंदर बनाती, वो परिवार का गहना है, मेरी कलाई पर बांधे राखी, वो मेरी प्यारी बहना है...
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है, क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है, उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने, और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है...
जब भी राखी का त्योहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बाता है।
बांधती है बहना भैया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है।
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी। किसी को नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी। रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
ये लम्हा कुछ खास है बहन के हाथों में भाई का हाथ है। ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है।
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली, तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान करता हैं भाई पूरे बहनों के अरमान।
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा, मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा हाथ अगर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार, बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है।
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का
तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है। तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..राखी पर दो यही अशीष…
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..बहेना
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
यह लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर
को खुशियों से भर के रखती है।
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा का चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है, इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है।
आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है, क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।
Happy Raksha Bandhan Suvichar
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से
हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है, राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है।
खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, तेरी राखी है स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना राखी की शुभ कामनायें
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है...पाना तुम अपनी मंज़िलों को कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छुटा एक तीर,
वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,
बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…
दिल का ये रिश्ता बाँधा है आपकी कलाई पे दिल से जोड़ा हैं ये नाता आपसे टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल से आपको माना है अपना भैया।
Comments
Post a Comment