20+ Best Chhote Suvichar In Hindi
Best Chhote Suvichar In Hindi: बेस्ट छोटे सुविचार इन हिंदी: दिन की शुरुआत यदि अच्छी हो तो पुरा दिन अच्छा रहता है। इसलिए हमे दिन की शुरुआत अच्छे से सुविचार से करनी चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे "छोटे सुविचार" से करेंगे तो अवश्य ही पूरे दिन आप पुरे जोश और प्रेरणा के साथ काम करेंगे।
इसलिए हम आप के लिए इस आर्टिकल में छोटे सुविचार, छोटा सुविचार, सबसे छोटे सुविचार, स्कूल छोटे सुविचार, वक्त छोटे सुविचार इन हिंदी लेकर आऐ है जिसे पढ़कर आपको प्रेरणा मिलती रहेगी।
छोटे सुविचार इन हिंदी
दुनिया में हर व्यक्ति अलग है,
इसलिए जो जैसा है, उसे
वैसा स्वीकार करना सीखें!!
लाइफ में एक बात हमेशा याद रखना,
आपका विश्वास और ईमानदारी ही
आपकी सबसे अमूल्य धरोहर है।
अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने
वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं,
तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए
जो उनका दुख मिटा सके।
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो।
क्या खूब कहा है किसी ने कि महल
के नौकर बनने से अच्छा है, अपनी
झोपड़ी के मालिक बन कर खुश रहो।
Best Chhote Suvichar In Hindi
बचपन और बुढ़ापे एक जैसे होते है,
दोनों को जवानी के सहारे की,
सख्त जरूरत होती है।
इतने कामयाब तो अवश्य बनो कि,
जो आज मज़ाक उड़ा रहे है,
वो कल शर्मिंदा हो जाए।
वक़्त की धूप में पकी हुई
चीज वाकई कीमती होती है,
तभी तो अंगूर से ज्यादा कीमत
किसमिस की होती है।
हिम्मत कर, सब्र कर, बिखर कर
भी संवर जाएगा यकीन कर, शुक्र
कर वक़्त है, ये गुजर जाएगा।
घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये
होती है, कि वो आपको कभी महसूस
होने नहीं देगा कि "आप गलत हो!"
वक्त छोटे सुविचार इन हिंदी
ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना
चाहिए, जिसकी वजह से आपकी
शिकायत बंदा भगवान से करदे।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है,
भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है,
जब बुद्धि व्यग्र होती है,
तब तर्क नष्ट हो जाते है,
जब तर्क नष्ट होता है,
तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।
मेहनत करो तो धन बने,
सब्र करो तो काम,
मीठा बोलो तो पहचान बने,
और इज्जत करो तो नाम।
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक
मूल्य भले ही ना हो लेकिन अच्छा
व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने
की शक्ति रखता है।
कंधे पर बैग आज भी है,
बस फर्क इतना है कि पहले
किताबें लेकर घूमता था, और
आज जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूँ।
सबसे छोटे सुविचार
उम्र थका नही सकती, ठोकरे
गिरा नही सकती अगर जीतने
की चाहत हो तो परिस्थितियाँ
हरा नही सकती।
समझदार व्यक्ति जब संबंध,
निभाना बंद कर दे तो समझ लो
उसके, आत्मसम्मान को कही
न कही ठेस पहुंची है।
बिना प्रयास के कुछ नही मिलता,
दोस्तों प्रकृति चिड़िया को भोजन
अवश्य देती है, लेकिन घोसलें में नहीं।
इस हारती हुई जंग को
जीतते हुए आगे बढ़ना है,
गैरों से नहीं मुझे खुद से लड़ना है।
जिस तरह सोच समझकर बोलना
एक कला है…तो मौन रहना भी
किसी साधना से कम नहीं
Short Suvichar in Hindi
प्रार्थना तभी सफल होती है, जब
भरोसा पक्का होता है, और प्रयास
तभी सफल होते हैं, जब मेहनत
और लगन सच्ची होती है।
जब अकेले हो तो, मन पर काबू
रखना सीखो, और जब सबके
साथ हो तो, जज्बात पर कंट्रोल
करना सीखो।
मजबूर हालात अगर,
इंसान को तोड़ देते हैं,
तो वही मजबूरियां इंसान को
मजबूत भी बना सकती है।
हर दिन की नई सुबह नए
“Challenge” लेकर आती है,
और हर शाम नए “experience”
देकर जाती है।
जैसे सूरज की किरण आते ही अंधेरा
अपने आप दूर हो जाता है, वैसे ही
ज्ञान की रोशनी होते ही जिंदगी के
अज्ञानता के अंधेरे मिट जाते हैं।
Short Suvichar in Hindi
गलती से गलती हो यह
संभव है, लेकिन बार-बार
गलती हो तो यह नादानी है।
जिंदगी में सच के साथ हमेशा
चलते रहिए, तो वक्त आपके साथ
अपने आप चलने लगेगा।
अगर कोशिश करने पर भी
सफलता नहीं मिलती तो, अपने
तरीके बदलो इरादे नहीं।
कठिनाइयों और कड़े परिश्रम के बाद
जो सफलता मिलती है, उसका आनंद
मन को प्रफुल्लित कर देता है।
जो चाहो वो मिल जाए, यह
इत्तेफाक हो सकता है, लेकिन
जो मिले उसे चाहने का
नाम ही संतोष है।
स्कूल छोटे सुविचार
माना कि बुरा वक्त बताकर
नहीं आता लेकिन जब भी
आता है, कुछ ना कुछ सिखा
कर जरूर जाता है।
छोटे सुविचार, छोटा सुविचार, सबसे छोटे सुविचार, स्कूल छोटे सुविचार, वक्त छोटे सुविचार इन हिंदी "Best Chhote Suvichar In Hindi" Small thoughts in Hindi, Short Suvichar in Hindi
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें email द्वारा जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट करने की पुरी कोशिश करेंगे, अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और Instagram जैसे Social media पर अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
Thanks for Reading 📚
Comments
Post a Comment