आंवला जूस पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें कुछ नुकसान
Amla Benefits and Side Effects: आयुर्वेद में आंवले को बेहद फायदेमंद माना जाता है। आंवला में भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों पाया जाता है, जिसके अनगिनत लाभ है। इसीलिए आंवला को आयुर्वेद में वरदान माना गया है आंवले में सभी औषधीय पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसेकि विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, विटामिन AB कॉम्प्लेक्स, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और डाययूरेटिक एसिड होते हैं. इसी वजह से आंवला को 100 रोगों की एक दवा माना जाता है.आंवले को अगर रोजाना सुबह खाली पेट खाये, तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं. आंवला का प्रयोग आप आंवला जूस (amla juice), आंवला पाउडर (amla powder), आंवला अचार के रुप में कर सकते है, हालांकि डायबिटीज के मरीज को इसे कच्चा ही लें तो ज्यादा फायदेमंद हैं। लेकिन अधिक मात्रा में और कई बिमारी में आंवले का सेवन नुकसान पहुंचा सकता हैं, आइए जानते है इसके फायदे और नुकसान. आंवले के फायदे (Amla Benefits) 1. वजन करे कम आंवला को नियमित रूप सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से शरीर का वजन कम किया जा सकता है, इससे फैट बर्न तेजी से होता है.यह हम